खबर ग्रेटर नोएडा से है। जहां ऊपर वाले के आशीर्वाद से बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि बात एक दो नहीं बल्कि 40 बच्चों की जिंदगी से जुड़ी थी।
मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के कैलाशपुर रेलवे फाटक का है। गोपीचंद पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर के स्कूल के लिए जा रही थी। बस को कैलाशपुर का आयाराम चला रहा था।
रेलवे फाटक के पास जैसे ही बस पहुंची, ड्राइवर बस भगाने लगा। दूसरी तरफ से ट्रेन आने वाली थी। ऐसे में फाटक बंद हो रहा था लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और फाटक की रेलिंग को तोड़ते हुए बस आगे बढ़ा दी। जिसके कुछ ही सेकेंड बाद ट्रेन आ गई।
आरोपी बस चालक गिरफ्तार
इस मामले में GRP ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया है। आरोपी ड्राइवर आयाराम को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को लगी उनकी जान अटक गई। बच्चों के परिजन स्कूल के बाहर जमा हुए और हंगामा शुरू कर दिया।
READ: Greater Noida- the-driver-risked-the-lives-of-40-children-khabrimedia-latest news