नोएडा-गाजियाबाद के बीच सफर और आसान, एक नए रूट पर चलेगी मेट्रो ट्रेन

Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida To Ghaziabad Metro: नोएडा से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले मेट्रो यात्रियों को आने वाले समय में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद के बीच मेट्रो (Metro) चलाने की तैयारी जोरों पर है। डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने 5.017 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के लिए डीपीआर बनाकर गाजियाबाद (Ghaziabad) विकास प्राधिकरण को सौंप दी है। तीसरे चरण में बनने वाले मेट्रो के इस कॉरिडोर के निर्माण पर 1873.31 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इस कॉरिडोर (Corridor) के पूरा होने के बाद गाजियाबाद और साहिबाबाद (Sahibabad) से नोएडा आना-जाना काफी आसान हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा-Greater Noida से सीधा कनेक्ट होगा जेवर एयरपोर्ट..शॉर्टकट रास्ता देख लीजिए

Pic Social Media

मेट्रो फेज-3 नोएडा सेक्टर-62 से नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन (Sahibabad Station) तक मेट्रो संचालन के लिए जीडीए ने कवायद तेज कर दी है। बीते सोमवार को डीएमआरसी ने संशोधित डीपीआर जीडीए को सौंपी। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने तत्काल संशोधित डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन भेजने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली व मेरठ से नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) में सवार होकर आ रहे लोग यहां से मेट्रो पकड़कर नोएडा व अन्य स्थानों आसानी से आ-जा सकेंगे। नोएडा सेक्टर-62 से नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक मेट्रो का नया रूट 1873.13 करोड़ रुपये में बनेगा। वैभव खंड डीपीएस इंदिरापुरम शक्ति खंड वसुंधरा सेक्टर-सात और साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन होंगे। मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट पूरा होने से कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी।

1-2 दिन में भेजी जाएगी डीपीआर

शासन की स्वीकृति के बाद ही प्रोजेक्ट (Project) के फंडिंग पैटर्न पर मुहर लगेगी। बता दें कि संशोधित डीपीआर शासन केंद्र सरकार को भेजेगा। वहां से केंद्र सरकार व डीएमआरसी के अंशदान पर मुहर लगने के बाद प्रोजेक्ट पर आगे काम शुरू होगा। जीडीए मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि 1-2 दिन में मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट की संशोधित डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन भेज दी जाएगी।

Pic Social Media

साहिबाबाद तक जाएगी मेट्रो

मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट पूरा होने से कनेक्टिविटी (Connectivity) काफी बेहतर हो जाएगी। दिल्ली व मेरठ से नमो भारत ट्रेन में सवार होकर आ रहे लोग यहां से मेट्रो पकड़कर नोएडा व अन्य स्थानों आसानी से आ-जा सकेंगे। नोएडा सेक्टर-62 से नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक मेट्रो का नया रूट 1,873.13 करोड़ रुपये में बनेगा। 5.017 किलोमीटर लंबे इस रूट पर मेट्रो नोएडा सेक्टर-62 से सीआईएसएफ रोड होते हुए कनावनी, वसुंधरा सेक्टर-7 होते हुए साहिबाबाद तक जाएगी।

ये होंगे 5 मेट्रो स्टेशन

नोएडा सेक्टर-62 से आगे बढ़ने पर 2 पिलर सीआईएसएफ के भूखंड में बनेंगे। इसके बाद इंदिरापुरम में जीडीए की सड़क के बीच से होते हुए और वसुंधरा (Vasundhara) में आवास विकास परिषद की जमीन से होकर मेट्रो गुजरेगी। मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले सीआईएसएफ से एनओसी की भी जरूरत होगी। वैभव खंड, डीपीएस इंदिरापुरम, शक्ति खंड, वसुंधरा सेक्टर-सात और साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन होंगे।

प्रोजेक्ट (Project) के लिए 26,691.30 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत होगी। इसमें 7,690.10 वर्ग मीटर निजी जमीन और 19,001.20 वर्ग मीटर सरकारी जमीन आ रही है। इसमें सीआईएसएफ और आवास विकास परिषद की भूमि भी शामिल है। डीएमआरसी के फंडिंग पैटर्न के मुताबिक 20 फीसदी अंशदान केंद्र सरकार देगी, जबकि 80 फीसदी में 40-40 फीसदी जीडीए व आवास विकास परिषद को वहन करना होगा।