हेलीकॉप्टर से स्टेडियम में हुआ इस खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकम,वायरल हुआ वीडियो

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Cricket News: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है बिग बैश लीग 2023-24 में सीजन में मैच से पहले वो देखने को मिला जो आज से पहले क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं देखने को मिला। हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेविड वार्नर की मैच से थोड़े देर पहले बीच स्टेडियम में ग्रैंड वेलकम देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढें: रेप केस में इस क्रिकेटर पर गिरी गाज,8 साल की जेल के बाद बोर्ड ने किया बर्खास्त

Pic Social Media

दरअसल बिग बैश लीग 2023-24 में सीजन का 34वां मुकाबला सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स टीम के बीच खेला गया जिसमें सिडनी सिक्सर्स की टीम ने वार्नर की टीम सिडनी थंडर को 19 रन से मात दिया लेकिन इस मैच में वार्नर ने अपने आप मे एक नया इतिहास रच दिया और ये इतिहास बैट से नहीं बल्कि अपने ग्रैंड वेलकम से कर दिया।

Pic Social Media

इस मैच में खेलने के लिए सिडनी थंडर टीम का हिस्सा डेविड वॉर्नर मैच शुरू होने से ठीक पहले हेलीकॉप्टर से सिडनी ग्राउंड पर सीधे उतरे। क्रिकेट में अब तक किसी मैच से ठीक पहले मैदान पर इस तरह से किसी भी खिलाड़ी ने इतनी ग्रैंड एंट्री नहीं की थी, लेकिन वॉर्नर ने ऐसा करते हुए सभी के लिए एक नया चलन जरूर सेट किया है। वॉर्नर का इस तरह से एंट्री लेने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनके भाई की शादी थी, जिसमें शामिल होने के ठीक बाद वह इस मुकाबले में खेलने के लिए हेलीकॉप्टर से वहां से रवाना हुए ताकि मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम पहुंच सके।

गौरतलब है कि डेविड वार्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा है।वह अब टी20 फॉर्मेट में खेलने पर अधिक ध्यान लगाना चाहते हैं। वहीं वॉर्नर के टेस्ट करियर को देखा जाए तो उन्होंने 112 टेस्ट में 8786 रन जबकि 161 वनडे मैचों में 6932 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से टेस्ट में 26 जबकि वनडे में 22 शतक देखने को मिले हैं।