Shakib Al Hasan: पिछले 17 सालों से क्रिकेट दुनियां पर एक ऑलराउंडर (Allrounder) के तौर पर राज करने वाले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान साकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है और वो 7 जनवरी को हुए आम चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करते हुए सांसद बन गए है।
ये भी पढ़ेंः 1 साल बाद रोहित-विराट की टी20 क्रिकेट में हुई वापसी,सूर्या-हार्दिक बाहर
भारत में हुए वनडे विश्वकप में कप्तानी करने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के आम चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को 1.5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराकर पहली बार सांसद बन गए हैं। बांग्लादेश के हरफनमौला क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से चुनाव लड़ा। उन्होंने मगुरा के पश्चिमी शहर में जीत दर्ज की। शाकिब का जन्म भी मगुरा में ही हुआ था।
शाकिब अल हसन ने चुनावों में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार काजी रेजुल को शिकस्त दी। शाकिब को कुल 185,388 वोट हासिल हुए। वहीं काजी को 45,993 वोट मिले। चुनाव नतीजों से पहले मीडिया से बात करते हुए 36 साल के क्रिकेटर ने चुनाव को लेकर आत्मविश्वास दिखाया था।
आपको बता दे कि बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की एक बार फिर सत्ता में वापसी हो गई है। वे पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनाव का बहिष्कार किया था।
बांग्लादेश के लिए 66 टेस्ट में 4454 रन,वनडे में 247 मैच में 7570 रन और 117 टी20 में 2382 रन बनाने वाले शाकिब ने अपने करियर के अंतिम दिनों में राजनीति में प्रवेश करने के अपने फैसले की पहले ही घोषणा कर दी थी। इसके लिए उन्होंने क्रिकेट से अस्थायी छुट्टी भी ली थी। उन्होंने 2023 विश्व कप में बांग्लादेश की हार के बाद ये ब्रेक लिया था। हालांकि शाकिब ने फिलहाल रिटायरमेंट की खबरों को खारिज कर दिया है।