ICC: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया को पहले टेस्ट में ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है जहां साउथ अफ्रीका ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) को पारी और 32 रनों से बड़ी मात दी है जिसके बाद से हर तरफ भारतीय टीम की आलोचना होनी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ेंः IND Vs PAK मैच से ज्यादा पॉपुलर है इन दो देशों का मुकाबला, ICC ने जारी की रिपोर्ट
लेकिन धीमी ओवर गति के कारण आईसीसी ने टीम इंडिया पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है। साथ ही साथ ही WTC में दो अंक भी काट लिए। अंकों की कटौती के कारण टीम इंडिया अब प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर आ गई। उसके खाते में 14 अंक और 38.89 अंक प्रतिशत हैं।
दरअसल टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर डाले थे। इसे देखते हुए आईसीसी ने अनुच्छेद 2.22 के तहत भारत के सभी खिलाड़ियों के मैच फीस में 10 प्रतिशत की कटौती की है। नियम के अनुसार अगर कोई टीम एक ओवर लेट डालती है तो टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन भारतीय टीम ने 2 ओवर लेट डाले थे। इसलिए आईसीसी ने टीम इंडिया पर दोगुना जुर्माना लगाया।
वहीं टीम इंडिया को WTC के प्वॉइंट टेबल में भी टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब टीम इंडिया 6वें स्थान पर पहुँच गई है। उसके खाते में 14 अंक और 38.89 अंक प्रतिशत हैं। WTC की रैंकिंग में फ़िलहाल साउथ अफ्रीका पहले और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर काबिज है।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट की पहली पारी में 245 पर ऑल आउट कर दिया तो वहीं अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे 163 रन से पीछे रही भारत की दूसरी पारी महज़ 131 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पारी से हार का सामना करना पड़ा था।