बड़ी ख़बर जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (Zee Media Corporation Limited) से आ रही है। जहां चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (डिजिटल) श्रीधर मिश्रा ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। श्रीधर करीब 3 साल से संस्थान में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे।
अपनी लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘तीन साल के शानदार सफर के बाद जी मीडिया से विदा ले रहा हूं। ढेर सारी सफलता, चुनौतियों, सीख और प्रेरणा के साथ यह काफी अद्भुत यात्रा रही है।’
श्रीधर मिश्रा ने ‘जी मीडिया’ में अगस्त 2020 में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Digital Monetization) के रूप में जॉइन किया था और अप्रैल 2022 में उन्हें प्रमोशन देकर चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (डिजिटल) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ‘जी’ मीडिया से पहले श्रीधर मिश्रा ‘एशियानेट न्यूज नेटवर्क प्रा.लि.’ (Asianet News Network Pvt.Ltd) में डिजिटल सेल्स के वाइस प्रेजिडेंट (India and Middle East) के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे।
श्रीधर मिश्रा ‘जागरण न्यू मीडिया’ (Jagran New Media), ‘कस्तूरी एंड संस’ (Kasturi & Sons) और ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
ख़बरीमीडिया की तरफ से श्रीधर मिश्रा को नई पारी की अग्रिम बधाई