Jewar Greenfield Expressway: जेवर को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर बड़ी ख़बर

Trending उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greenfield Expressway News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए बन रहे 31 किमी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) पर टोल टैक्स देना पड़ेगा। वहीं एंट्री पॉइंट से करीब 4.2 किमी दूरी पर टोल प्लाजा बनाया जाएगा। जो कि सेक्टर-65 में आता है। ऐसे में संभावना है कि सोतई और दयालपुर (Sotai and Dayalpur) के आस-पास टोल प्लाजा बन सकता है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः गाजियाबाद से मिनटों में पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट..ये रही पूरी डिटेल

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए बन रहे 31 किमी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए सभी लोगों को टैक्स देना पड़ेगा। इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके एंट्री पॉइंट से करीब 4.2 किलोमीटर आगे टोल प्लाजा (Toll Plaza) बनाने की योजना बनाई है। यह टोल गांव सोतई व दयालपुर के आस-पास बन सकता है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जगह-जगह तेजी से चल रहा है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू हो रहा

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) बन जाने से फरीदाबाद के लोग 25 से 30 मिनट में उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद में सेक्टर-65 के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू हो रहा है। जो जिले के 12 गांवों से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। यह लगभग 31 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें 7 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश की सीमा में है और 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में बनेगा।

जानिए किस जगह बनेगा टोल प्लाजा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पर टोल प्लाजा रोड (Toll Plaza Road) के एंट्री पॉइंट से करीब 4.2 किलोमीटर आगे बनाया जाना प्रस्तावित है। इस हिसाब से गांव सोतई व दयालपुर के आस-पास इसकी लोकेशन हो सकती है। यह हाइवे 6 लेन का बना हुआ है लेकिन टोल प्लाजा के पास इसकी अतिरिक्त लेन बनाई जाएंगी।

इस प्रॉजेक्ट हुआ है ये अपडेट

फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को सेक्टर-65 में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाया जा रहा है। यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के बीच में सर्विस रोड के साथ पिलर खड़े किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आईएमटी की तरफ जाने वाली सड़क पर भी 2 अंडरपास और उसके किनारे पिलर बनाए जा रहे हैं।

Pic Social Media

इस एक्सप्रेसवे हिस्से में हाईवे को एलिवेटेड बनाएंगे

गौरतलब है कि मास्टर प्लान (Master Plan) के अंदर पड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे हिस्से में हाईवे को एलिवेटेड बनाया जाएगा। उससे आगे पुस्ता बनाकर सड़क का निर्माण किया जाएगा। गांवों को आपस में जोड़ने वाली सड़कों व खेतों को जाने वाले रास्तों पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। गांव महमदपुर, नरहावली व हीरापुर के पास सड़कों पर अंडरपास का निर्माण चल रहा है। अंडरपास को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही जमीन को समतल किया जा रहा है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत ने विधानसभा में बताई डेडलाइन

हाल ही में विधानसभा में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की डेडलाइन से जुड़े एक सवाल के जवाब में बताया था कि 20 जून 2025 तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी। उन्होंने यह लिखित जानकारी फरीदाबाद के एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा के सवाल के जवाब में दी थी।

साथ ही यह भी बताया था कि मोहना गांव के पास केजीपी से कनेक्टिविटी देने के लिए इंटरचेंज भी बनेगा। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बॉर्डर के निकट मोहना-बागपुर-फलैंदा रोड पर एंट्री-एग्जिट रैंप बनेंगे। इससे दोनों राज्यों के लोगों को आने-जाने में आसानी हो जाएगी।