अर्चना साल्वे, ब्यूरो चीफ, खबरीमीडिया, भोपाल
2023 विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के लिए निकाय चुनाव के नतीजे मनोबल को बढ़ाने वाले हैं। हालांकि चुनाव में कांग्रेस से मिली टक्कर और मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने सियासत को और रोचक बना दिया है। मध्यप्रदेश के 11 नगर निगमों के नतीजे आ गए हैं। 7 में बीजेपी के मेयर कैंडिडेट और 3 में कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। एक नगर निगम में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी की जीत हुई है।
बीजेपी के इन शहरों में मेयर बने हैं.
खंडवा से अमृता यादव, बुराहनपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल, सागर से संगीता तिवारी, सतना से योगेश ताम्रकार चुनाव जीते हैं. जबकि कांग्रेस से छिंदवाड़ा में अनंत धुर्वे मेयर का चुनाव जीते हैं
निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री
आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में एंट्री हो गई है. सिंगरौली नगर निगम पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है. आप मेयर उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने जीत हासिल की है. उन्होंने नौ हजार से अधिक वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है.
मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में AIMIM के बेहतर प्रदर्शन करने पर असदुद्दीन ओवैसी ने खुशी जताई है. ओवैसी नेमध्य प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा किया है
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी पर अपना विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार. यह जीत राज्य की शिवराज सरकार में जनता-जनार्दन के अटूट भरोसे का प्रतीक है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी विजयी उम्मीदवारों को ढेरों शुभकामनाएं
वहीं कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन पर जनता को बधाई देता हूं और आभार जताता हूं.
प्रदेश में 133 नगरीय निकायों में बीजेपी ने 36 नगर पालिका में से 27 पर बहुमत हासिल किया हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली ग्वालियर नगर निगम में कांग्रेस ने 57 वर्ष बाद जीत दर्ज की ।
जबलपुर में 18 साल बाद कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ पर कब्जा जमा लिया है। वहीं कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा नगर निगम के गठन के बाद कांग्रेस को पहली बार जीत मिली है। 18 साल बाद नगर निगम पालिका और नगर परिषद् में भी कांग्रेस की वापसी हुईं है।
बीजेपी की मालती राय राजधानी भोपाल की प्रथम महिला मेयर होंगी। निकाय चुनाव में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की विभा पटेल को बड़े अंतर से मात दी है।
मालती राय आम कार्यकर्ता से लेकर पहले पार्षद और फिर संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुकी है। मालती राय नगर निगम के इतिहास में चौथे नबर की महिला महापौर (मेयर) होंगी।