नोएडा एक्सटेंशन की इस सोसायटी के लिए गुड न्यूज़, 101 फ्लैट खरीददारों को खुशियों की चाबी

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली बिल्डर के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर। मिली जानकारी के मुताबिक आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट के 101 खरीदारों को आशियाने की चाबी सौंपी दी गई है। वहीं, दूसरे प्रोजेक्ट के खरीदारों को अभी इंतजार करना पड़ेगा।

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (एनबीसीसी) ने निर्माण कार्य पूरे करने का समय री-शेड्यूल किया है। पहले सभी प्रोजेक्ट का निर्माण जुलाई-2023 तक पूरा होना था, लेकिन अब फरवरी-2024 तक पूरा होगा।

ग्रेनो वेस्ट में आम्रपाली के स्मार्ट सिटी, लेजर वैली, ड्रीम वैली, सेंचुरियन पार्क और लेजर पार्क प्रोजेक्ट हैं। सभी प्रोजेक्ट अलग-अलग फेज में बन रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रोजेक्टों का निर्माण एनबीसीसी कर रहा है। ड्रीम वैली विला प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत खरीदारों के सत्यापन का काम चल रहा है।  

वहीं, लेजर पार्क के फेज वन में ई 1 व 4 टावर का भी निर्माण पूरा हो गया है। इन टावर में 148 फ्लैट हैं। इन पर जल्द ही खरीदारों को कब्जा मिलेगा। गोल्फ होम्स में भी 252 फ्लैट बनकर तैयार हैं। लेजर वैली में भी 887 विला तैयार हो चुके हैं। यहां पर कब्जा देने में देरी हो रही है। ऐसे में ये खबर आम्रपाली के ग्राहकों के लिए राहत देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *