धन की जरूरत किसे नहीं होती? सब लोग चाहते हैं कि उनके पास धन दौलत हो ताकि उनका जीवन सुखमय बीते. इन कामनाओं को पूरा करने के लिए लोग भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं.आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही एक देवस्थान के बारे में जहां खुद भगवान कुबेर ने तपस्या की थी. आज भी श्रद्धालु यहां धन की प्राप्ति के लिए पूजा (Noida Temple) करने आते हैं.
नोएडा शहर के बीचों-बीच सेक्टर 100 में वोडा महादेव मंदिर (Voda Shiv temple) स्थित है. यहां पर भगवान शिव के साथ माता काली, नवग्रह, हनुमान की भी पूजा की जाती है. बताया जाता है कि यह मंदिर द्वापर और त्रेता काल से ही मौजूद है. इस मंदिर का निर्माण माता मंसा के पुत्र भगवान वोडा ने किया था. तबसे इस मंदिर का नाम वोडा महादेव मंदिर पड़ गया. महंत जयराम भारती बताते हैं कि यह मंदिर रावण के पिता विशेश्रवा की तपोस्थली था, यहीं पर उनके पुत्र कुबेर ने देवतत्व की प्राप्ति की थी.
जनश्रुति के आधार पर लोग बताते हैं कि धन की इच्छा रखने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं (Wish Temple) यहां पूर्ण होती हैं.महंत बताते हैं कि यह मंदिर रोज सुबह 4 बजे से 12 बजे तक और शाम को 3 बजे से शाम को 7 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता है.दोनों वक्त भव्य आरती कर प्रसाद बांटा जाता है.