Corona ने फिर बढ़ाई टेंशन..गाज़ियाबाद से जैसलमेर तक नया वेरिएंट

TOP स्टोरी Trending गाज़ियाबाद दिल्ली NCR राजस्थान
Spread the love

Corona News: भारत में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दिया है। केरल में कोविड का JN-1 वैरिएंट (JN-1 variant) सामने आने के बाद देशभर में एक बार फिर से लोग टेंशन में आ गए हैं। केंद्र सरकार (Central Government) ने भी प्रदेश सरकारों से अलर्ट रहने के दिशा निर्देश दिए हैं। इस बीच कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः नमो भारत से कनेक्ट होंगे NCR के 5 स्टेशन..लाखों लोगों को फायदा

Pic Social Media


हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये वैरिएंट बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं है। यह ओमिक्रॉन फैमिली (Omicron Family) से है। उसी तर्ज पर तेजी से फैलेगा लेकिन खतरनाक कम होगा। हालांकि अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि सर्दी में वायरस के फैलने की रफ्तार काफी बढ़ जाती है।

कोराना के नया मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) से भी सामने आया है जहां शास्त्रीनगर स्थित महेंद्रा एन्क्लेव में रहने वाले नगर निगम भाजपा पार्षद दल के सचेतक एवं वार्ड 47 के पार्षद अमित त्यागी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। आपको बता दें कि गाजियाबाद में पिछले दो सालों के बाद यह कोरोना का पहला केस है। विभाग के चिकित्सकों ने फोन करके संक्रमित पार्षद से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। अमित ने बताया कि खांसी, जुकाम और बुखार होने पर उन्होंने प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया था।

एंटीजन और RTPCR रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अमित ने जब एंटीजन जांच की तो वह पॉजिटिव पाए गए। पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर जांच को सैंपल भेजा गया। बुधवार शाम को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। होमआइसोलेशन में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

मरीजों की कोरोना जांच की अनिवार्य

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने जिले में कोरोना का नया केस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में खांसी, बुखार और सांस के मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है।

राजस्थान में भी मिले कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर में भी दो युवक कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए है। दोनों युवकों में सर्दी-खांसी के आम लक्षण मिले थे। जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टूरिस्ट सीजन के बीच कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मेडिकल विभाग अलर्ट हो गया है।

सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। दोनों संपर्क में आए लोगों और परिवार का सैंपल लेकर भी जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। पॉजिटिव युवकों और उनके परिवार को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। दोनों युवकों में नए वैरिएंट JN-1 की जांच के लिए सैंपल को बाहर भेजा जाएगा। जिले में इस साल कुल 92 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। एक डेढ़ा गांव के बुजुर्ग की मौत हो गई थी।