Agra-Gwalior Expressway: अगर आप भी ताजमहम के दीवाने हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। अब ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार और भी आसान होने जा रहा है। आपको बता दें कि सरकार जल्द ही आगरा (Agra) से ग्वालियर (Gwalior) तक नया एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है, जिसके बाद ताजमहल देखकर महज घंटे भर में आप ग्वालियर में होंगे।
ये भी पढ़ेंः Uttar Pradesh के इस शहर में जमीन की कीमत पहुंची 2 करोड़ रुपए
ग्वालियर का किला दुनियाभर में काफी मशहूर है और इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने से दोनों शहरों के बीच की दूरी बहुत कम हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे का फायदा दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) और ग्रेटर नोएडा वालों को भी होगा।
दरअसल देश के प्रमुख शहरों के बीच रोड कनेक्टिविटी को और अच्छी बनाने के लिए और ट्रैवल टाइम कम करने के लिए सरकार चारों तरफ एक्सप्रेसवे का निर्माण करा रही है। इसी क्रम में आगरा से ग्वालियर के बीच भी एक नया एक्सप्रेसवे (Agra-Gwalior Expressway) बनाया जाएगा।
NHAI ने ट्वीट कर बताई कि दोनों शहरों के बीच एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द शुरू होगा और इसे त्वरित गति से बनाकर तैयार करने की योजना है। इसके लिए NHAI ने निविदा भी जारी कर दी है। इसे 3 भाग में तैयार किया जाना है। 30 जनवरी, 2024 तक इसे बनाने वाली कंपनी को चुन लिया जाएगा। इस पर करीब 2,500 करोड़ का खर्चा आने का अनुमान है।
क्या है एक्सप्रेसवे की खासियत-
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Agra-Gwalior Expressway) लगभग 87 किलोमीटर लंबा होगा। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) के तैयार होने के बाद दोनों शहरों के बीच का ट्रैवल टाइम 1 घंटे से भी कम रह जाएगा। अभी आगरा से ग्वालियर जाने के लिए करीब 121 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस दौरान 3 से 4 घंटे का टाइम लग जाता है, क्योंकि आगरा-ग्वालियर हाईवे पर काफी ट्रैफिक होने गाडि़यों की औसत गति 40 किलोमीटर के आसपास रह जाती है। एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद 120 किलोमीटर की स्पीड से वाहन दौड़ाए जा सकेंगे, जिससे ट्रैवल टाइम 1 घंटे से भी कम रह जाएगा।
और किसे होगा फायदा
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से 3 राज्यों और 7 जिलों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इसके जरिये न सिर्फ टूरिज्म को बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि आर्थिक रूप से भी दोनों शहरों को काफी फायदा होगा। यह एक्सप्रेसवे यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़ेगा, जिससे इन तीनों ही राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
दिल्ली से जाना होगा आसान
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे बनने से दिल्ली से ग्वालियर जाना भी आसान हो जाएगा और दोनों शहरों के बीच की दूरी व समय काफी कम हो जाएंगी। अभी दिल्ली से ग्वालियर के लिए 360 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है। नया एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय 3 से 4 घंटे ही रह जाएगा।
चंबल पर बनेगा बड़ा पुल
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि ग्वालियर और आगरा के बीच तेज कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की ही तरह पर किया जाएगा। इसके लिए चंबल नदी पर लंबा पुल बनेगा और पूरे एक्सप्रेसवे को 6 लेन का बनाया जाएगा।
इसके तैयार होने के बाद ग्वालियर और आगरा को तो फायदा होगा ही झांसी, भिंड, शिवपुरी, मोरैना और दतिया जिले के लोगों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी। साथ ही राजस्थान के कोटा जिले तक जाना भी काफी आसान हो जाएगा।