India: भारतीय महिला टीम ने टेस्ट में इंग्लैंड (England) को 347 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम को टेस्ट में 9 साल बाद जीत मिली है। महिला टेस्ट चार दिन का होता है और भारत (India) ने तीसरे दिन लंच से पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ेंः महेंद्र सिंह धोनी की शिकायत पर IPS अफ़सर को 15 दिन की जेल
नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने 347 रनों के बड़े अंदर से अपने नाम किया। यह महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत भी है। भारतीय टीम को 9 साल बाद टेस्ट मैच में जीत मिली है। इस दौरान टीम ने दो ही मैच खेले थे और दोनों ड्रॉ रहे। भारतीय महिला टीम का यह 40वां टेस्ट था। अभी तक टीम को 6 जीत और 6 हार मिली है। 27 मैच ड्रॉ रहे।
टेस्ट में इससे पहले श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को 1998 में 309 रन से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने 1972 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 188 रन से जीत हासिल की थी और अब भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास बना दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 428 रन पहली पारी में बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 136 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। वहीं टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया ने 479 रनों के विशाल टारगेट सामने रख दिया जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 131 रन बनाकर पवेलियन चली गई। डिप्टी शर्मा ने मैच में 9 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
महिला टेस्ट में रनों से सबसे बड़ी जीत
347 रन- भारत vs इंग्लैंड, 2023-24
309 रन- श्रीलंका vs पाकिस्तान, 1997-98
188 रन- न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका, 1971-72