ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों है। अच्छी खबर ये कि यहां के निवासी जागरूक हो गए हैं..वो किसी भी कीमत पर अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। दूसरी खबर ये कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दबाव के बावजूद मैनेजमेंट पर तिनके भर का असर नहीं हो रहा है।
तस्वीरें ईकोविलेज-1 के बी-3 टावर की है। जहां बेसमेंट का नजारा आपके भी होश उड़ा देगा। हर तरफ गंदगी का अंबार, चारों तरफ तार ही तार। अगर गलती से भी लिफ्ट बेसमेंट में चली जाए और उसमें कोई अकेला बच्चा हो तो क्या हालत होगी समझा जा सकता है। बावजूद इसके मैनेजमेंट ना तो सुनने और ना ही समझने को तैयार है। जगह जगह शॉफ्ट भी खुले हुए हैं। टावर के निवासी बार-बार मैनेजमेंट से खुले शॉफ्ट को लॉक करने की गुहार लगा रहे हैं।
और तो और कई ऐसे टावर हैं जहां फायर फाइटिंग के सिलेंडर सिर्फ नाम के लिए रखे हैं..क्योंकि फायर फाइटिंग का कनेक्शन ही नहीं दिया गया है। ऐसे में यहां के फ्लैट खरीदार इसी हफ्ते हुए प्रदर्शन से भी ज्यादा और बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं।
खबरीमीडिया कोDONATEकरें