आज के समय लोग ऑनलाइन सामान मांगना पसंद करते हैं, क्योंकि इसके लिए न कहीं जाना पड़ता और साथ में समय की बचत भी होती है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना ज्यादा आरामदायक हो गया है फ्रॉड के केसेस भी वैसे ही बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, हाल ही में एक और ऐसा मामला निकलकर सामने आया जहां फ्रॉड का शिकार हुए शख्स ने अपने दुख को ऑनलाइन शेयर कर दुनिया को बताया है।
मंगवाया था I Phone और आ गया पियर्स शोप
जब बात हो I phone की तो इसका क्रेज केवल भारत में ही नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में ही तेजी से फैल रहा है। और इसके नए मॉडल को लॉन्च होते ही इसे खरीदने का क्रेज जबरजस्त बढ़ जाता है। ये फोन होते भी कॉस्टली हैं, इसे खरीदने से पहले 10 बार तो जरूर सोचना ही पड़ता है। ऐसे में जरा एक बार उस व्यक्ति के बारे में सोच के देखिए जिसने अपनी सेविंग्स को बचाकर आईफोन ऑर्डर किया लेकिन जब बॉक्स खोला तो उसमें पियर्स साबुन निकला जिसे देख वो हैरान हो गया।
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: इन राज्यों में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामले, NCRB ने जारी की ये चौंकाने वाली रिपोर्ट
शॉपिंग साइट ने की धोखाधड़ी
व्यक्ति ने बताया कि उसने 16 नवंबर को फोन ऑर्डर किया था फ्लिपकार्ट ( Flipkart) से। नेक्स्ट डे की डिलीवरी दिखाने के बाद उसको 25 तारीख को पार्सल मिला। इसके बाद खुशी में जब उसने फ़ोन की अनबॉक्सिंग की तो उसके उड़े के उड़े रह गए। क्योंकि अंदर आइफोन की जगह पियर्स शोप निकला। इसके बाद जब उसने Flipkart में कंप्लेंट की तो उसे वहां से कोई मदद नहीं मिली।