द.अफ्रीका में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा! बनेंगे सबसे बेहतरीन कप्तान

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Rohit Sharma: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौर की शुरुआत 3 टी20 से हो चुकी है जहां आज दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 और वनडे दोनो से फिलहाल दूर हैं और वो सीधे अब टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से 28 गुना अमीर है भारतीय क्रिकेट बोर्ड,देखे पूरी लिस्ट

Pic Social Media

भारतीय टीम (Indian Team) को साउथ अफ्रीका (South Africa) से 2 टेस्ट मैच की सीरीज 26 दिसंबर से खेला जाना है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘अगर रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में जीत दिलाने में सफल रहे तो उनका नाम भारत के क्रिकेट इतिहास में कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर सबसे ऊपर रखा जाएगा, क्योंकि इन दोनों मैचों में जीत की चाबी उन्हीं के पास है। वह सलामी बल्लेबाज और कप्तान दोनों हैं। टीम इंडिया कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है ऐसे में रोहित सीरीज जीत कर नया इतिहास रच सकते है।

इरफान ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित और विराट कोहली पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हालांकि, इरफान ने रोहित को नई गेंद के खिलाफ अच्छा खेलने, रन बनाने और टीम को आगे ले जाने की सलाह भी दी। साथ ही इरफान पठान ने कहा मुझे लगता है कि जिस तरह रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में खेला, ठीक उसी तरह साउथ अफ्रीका में खेलने के लिए खुद को तैयार करेंगे।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित और विराट, दोनों का ही बल्ला जमकर बोला था। विराट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने 11 मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 765 रन बनाए। वह वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 11 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 597 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।