Punjab News: पंजाब के विद्यार्थियों के लिए खुश कर देने वाली ख़बर है। पंजाब के शिक्षा विभाग ने वार्षिक वर्क प्लान एंड बजट 2023-24 के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिलिट्री (Military) और पैरा मिलिट्री सर्विसेज (Para Military Services) की तैयारी करवाने के उद्देश्य से ऑब्सटेकल कोर्स स्वीकृत कर लिया है। इस कोर्स के लिए स्कूलों की लिस्ट डायरेक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन (D.G.S.E.) ऑफिस से डिप्टी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा जारी की गई है। इन स्कूलों के निर्देश दिए गए हैं कि ऑब्सटेकल की स्पेसिफिकेशन और क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में ऑब्सटेकल लगाए जाएं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब को अग्रणी राज्य बनाएं, बुराइयों को जड़ से खत्म करें-CM मान
शिक्षा विभाग (Punjab Education Department) द्वारा इन स्कूलों को प्रति स्कूल 2 लाख रुपए की धनराशि जारी की जाएगी लेकिन फंड्स की कमी होने के कारण फिलहाल इन स्कूलों को 50,000 हजार रुपए प्रति स्कूल की राशि जारी की गई है। जिसको वित्तीय नियमों के मुताबिक ध्यान में रखते हुए स्कूलों द्वारा खर्च किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी आदेश में अतिरिक्त फंड प्राप्त होने के उपरांत बकाया डेढ़ लाख रुपए की राशि भी जारी कर दी जाएगी। उक्त स्कीम के लिए चयनित किए गए राज्य भर के 222 स्कूलों को प्रति स्कूल 50 हजार रुपए के हिसाब से 1.11 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है।
लुधियाना के 18 स्कूलों को कल 9 लाख रुपए की राशि मिल गई है। शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्कूलों में ऑब्सटेकल लगाए जाने हैं, उनकी क्वालिटी और स्पेसिफिकेशन की जांच की जाए और इसकी रिपोर्ट हैड ऑफिस को ऑब्सटेकल लगाने के 10 दिन के अंदर ई-मेल द्वारा भेज दी जाए।