Deepak Chahar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के बीच भारतीय टीम (Indian team) को बड़ा झटका लगा जब टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पिता को अचानक से ब्रेन स्टोक आ गया जिसके वजह से चाहर को आखिरी मैच को छोड़कर घर वापस जाना पड़ा और अब उनका साउथ अफ्रीका जाना भी मुश्किल लगने लगा है।
ये भी पढ़ेंः सारा-शुभमन में हो गया ब्रेकअप! लंदन में इस एक्ट्रेस के साथ दिखे गिल
ये भी पढ़ेंः पापा के लिए विश्वकप जीतकर लाएंगे द्रविड़ के बेटे!
क्रिकेटर दीपक चहर के पिता की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें अलीगढ़ के मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर को ब्रेन स्ट्रोक आया था। वह अलीगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। जिसके बाद दीपक को ऑस्ट्रेलिया के साथ T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला छोड़कर अलीगढ़ आना पड़ा। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ अंतिम मुकाबला था। इस टीम में दीपक चहर नहीं खेल रहे थे। उन्हें अपने पिता की अचानक तबीयत खराब होने के चलते ऑस्ट्रेलिया से अंतिम मुकाबला छोड़ना पड़ा।
डॉक्टरों के अनुसार चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर की तबीयत में थोड़ा सुधार है। परिजनों ने बताया कि उन्हें आगरा और दिल्ली में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। वही, पिता की बीमारी के बारे में डॉक्टर से सलाह ली जा रही है।
पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद दीपक चाहर ने कहा कि अलीगढ़ के अस्पताल में पिताजी को बेहतर इलाज मिल रहा है जिससे वो संतुष्ट हूं। यदि डाक्टर कहेंगे तभी अन्यंत्र शिफ्ट करेंगे। अभी वे आवागमन की स्थिति में भी नहीं हैं। दीपक चाहर ने कहा कि पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलना सिखाया है। उनके स्वस्थ्य होने के बाद ही क्रिकेट में वापसी करेंगे।
गौरतलब है कि दीपक चाहर के लिए उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने बेटे के क्रिकेट करियर के लिए नौकरी छोड़ दी थी। लोकेंद्र सिंह चाहर वायु सेवा में थे। दीपक ने अपने प्रतिभा के बल पर पिता का मान बढ़ाते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में होने वाले T20 और एकदिवसीय सीरीज में उनका चयन किया गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे,3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने है जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है।