ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी-1 स्थित गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू सोसायटी एक बार फिर चर्चा में है। वजह भी जान लीजिए। नॉर्थ एवेन्यू सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) द्वारा सोसाइटी का 230 करोड़ का बीमा कराया जाना। अगर किसी फ्लैट में आग लगी भूकंप से क्षतिग्रस्त हुआ, चोरी होती है तो उसके नुकसान की भरपाई भी बीमा कंपनी करेगी।
एओए अध्यक्ष सुजीत कुमार के मुताबिक जनवरी में बिल्डर से सोसायटी के रख-रखाव की जिम्मेदारी मिली थी। सोसायटी को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इस कड़ी में सोसायटी का बीमा कराया गया है, ताकि अगर किसी तरह का नुकसान होता है तो उसका भार निवासियों पर न पड़े।
दिल्ली-एनसीआर भूकंप के सबसे खतरनाक जोन में हैं। अगर कुछ नुकसान होता है तो बीमा कंपनी उसकी भरपाई करेगी। सोसायटी में 815 परिवार रहते है। सोसायटी की बिल्डिंग से प्लास्टर या ईंट किसी के ऊपर गिरती है तो वह भी बीमा कंपनी में कवर होगा। सोसायटी का बीमा होने से निवासियों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
निवासियों को दी जा रही अन्य राहत
एओए के सदस्यों ने बताया कि सोसायटी में अभी तक करीब 40 काम किए जा चुके हैं। इनमें जीएसटी माफ करना, मेंटेनेंस कम करना, पानी के बिल का निस्तारण कराना जैसे मुख्य काम शामिल हैं। इन कामों के होने से निवासियों को काफी राहत मिली है। मुख्य गेट का सौंदर्यीकरण कराया गया है। सोसायटी में दो इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट लगवाने का काम चल रहा है। 20 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
READ: Greater Noida West-Gaur city-Galaxy North Avenue-khabrimedia-Latest News Update