Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू हो रहे 3 वनडे,3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच के लिए 30 नवंबर को टीम को घोषणा मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने की जिसमें कई अहम और बड़े बदलाव देखने को मिले। इस टीम में चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा जताया और टी-20 के बाद टेस्ट में भी युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया।
ये भी पढ़ेंः टी-20 विश्वकप 2024 में ये 20 टीम लेगी हिस्सा,युगांडा IN,जिम्बाब्वे OUT
ये भी पढ़ेंः भारत VS ऑस्ट्रेलिया: कैसे होगा मैच..स्टेडियम की बत्ती हो गई गुल
साउथ अफ्रीका दौरे से वनडे और टी-20 से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद को आराम दिया लेकिन ये दोंनो ही खिलाड़ी 26 दिसंबर से शुरू हो रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे तो वहीं चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की छुट्टी कर दी है और ये साफ संकेत है कि अगर युवा खिलाड़ियों ने मीले मौके को भुना लिया तो इन दोनों ही खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो जाएगा।
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले पुजारा और रहाणे घरेलू सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। जिसके चलते उनको टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। रहाणे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में भी रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना आखिरी टेस्ट में इसी साल जून में खेला था। खराब प्रदर्शन की ही वजह से चयनकर्ताओं ने इन्हें टीम से बाहर रखा है।
2 टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।