ये शब्द हैं वरिष्ठ टीवी पत्रकार और इंडिया टीवी के पूर्व मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार(Ajay kumar) के। अजय कुमार ने इंडिया टीवी (India TV) के मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे दिया है। अजय करीब दो साल से इस चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि कुछ समय पहले अजय कुमार को इंडिया टीवी में डिजिटल की जिम्मेदारी दे दी गई थी जिससे अजय बिल्कुल भी खुश नहीं थे। लेकिन वो दिन आ ही गया जब अजय कुमार ने बंधन मुक्त होते हुए इंडिया टीवी को अलविदा कह दिया। जाते-जाते उन्होंने अपनी टीम को शुभकामनाएं दी और जल्द टीवी पर वापसी का भरोसा दिया।
बिहार के रहने वाले अजय कुमार को मीडिया में काम करने का करीब तीन दशकों का अनुभव है। पटना से पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’, दिल्ली से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी।
बता दें कि अजय कुमार ‘इंडिया टीवी’ से पहले ’न्यूज नेशन’ में बतौर मैनेजिंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। अजय इस चैनल के साथ वर्ष 2013 से जुड़े हुए थे। वह ‘न्यूज नेशन’ को लॉन्च करने वाली कोर टीम के सदस्य भी थे। ‘न्यूज नेशन’ से पहले वह ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के साथ जुड़े हुए थे और ‘आजतक’ में चैनल हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अजय कुमार की यूएसपी उनकी राजनीतिक समझ और इससे जुड़े मुद्दों पर बेबाक एंकरिंग है।
खबरी मीडिया की तरफ से अजय कुमार को उनकी नई पारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
READ : Ajay kumar, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,