उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर आज हरिद्वार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और ट्रैफिक समस्या से बचाने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। ऐसे में UP, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों से हरकी पैड़ी (Harki Paadi) गंगा घाट पर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। भीड़ को देखते हुए दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) किया गया है। दिल्ली- मेरठ-मुजफ्फरनगर (Meerut-Muzaffarnagar) से आने वाले ट्रैफिक को भी कंट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही, बाहरी राज्यों से हरिद्वार प्रवेश करने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ेंः अमिताभ का बेटी श्वेता को बिग गिफ़्ट..करोड़ों का बंगला तोहफ़े में दिया
ये भी पढ़ेंः चीन में रहस्यमय बीमारी से हड़कंप..भारत के डॉक्टरों ने किया सावधान
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर हरिद्वार शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। एसएसपी प्रर्मेद्र डोबाल ने यातायात व्यवस्था का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। एसपी यातायात (SP Traffic) अजय गणपति ने बताया कि दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर कोर चौक होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां अलकनन्दा-दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू ढाबा से होते हुए गुरुकुल कांगड़ी से होकर शंकराचार्य चौक पहुंचेंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर बेरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। पंजाब-हरियाणा से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन भगवानपु पर पार्किंग होगी।
सालियर, बिझौली चौक, नगला इमरती-कोर कालेज बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार पहुंचेंगे और अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू पर खड़े होंगे। नजीबाबाद से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले छोटे वाहनों को दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू और बड़े वाहनों को नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा में पार्क कराया जा रहा है।
देहरादून और ऋषिकेश से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों को देहरादून, ऋषिकेश-नेपाली फार्म, रायवाला दूधाधारी तिराहा होते हुए मोतीचूर पार्किंग भेजा जा रहा है। सिडकुल व शिवालिक नगर की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन सिडकुल व शिवालिकनगर चौक-भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग, दिल्ली की तरफ से आने वाली पर्यटक बसों, ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान/सेफ पार्किंग/हरिराम इण्टर कॉलेज में पार्क कराया जाएगा।
ट्रैफिक बढ़ने पर देहरादून व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विकम व ई-रिक्शा को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा। ज्वालापुर से आने वाले ऑटो-विक्रम और ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे। जगजीतपुर से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे।
कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे। बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम, ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जाएंगे। हिल बाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा बिल्वकेश्वर तिराहे से वापस जाएंगे। चंडी चौक से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा।