सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
DA Hike News: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार (Central Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (Pensioners) के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी से लाखों कर्मचारियों की सैलरी में एक अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः CM योगी का बड़ा तोहफ़ा..राज्य के 80 लाख बच्चों को होगा फ़ायदा
ये भी पढ़ेः UP: इस शहर में फ्लैट खरीदने पर 25% तक की छूट..पढ़िए डिटेल
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 6वें केंद्रीय वेतन आयोग (Central Pay Commission) के पूर्व-संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन के अनुसार वेतन निकालने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मौजूदा 212 प्रतिशत से बढ़ाकर 230 प्रतिशत कर दिया है। बढ़ी हुई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएंगी। वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा 16 नवंबर 2023 को एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से बताया गया।
महंगाई भत्ते में 18 फीसदी का इजाफा
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 15 फीसदी से लेकर 18 फीसदी तक का इजाफा किया है। इसका फायदा केवल उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 5वें और 6वें वेतन आयोग (Pay Commission) के तहत सैलरी मिलती है। सरकार की ओर से जारी मेमोरेंडम में कहा गया कि 6वें वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन पाने वाले पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के लिए मौजूदा महंगाई भत्ता 212 फीसदी से बढ़ाकर 230 फीसदी कर दिया है। जिसका मतलब है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते टी में 18 फीसदी का इजाफा किया गया है।
किसको-कितना मिलेगा फायदा?
कर्मचारियों की बेसिक पे (Basic Pay) के आधार पर ही महंगाई भत्ते की गणना की जाती है। अगर किसी कर्मचारी का बेसिक पे 40 हजार है। तो उसकी सैलरी में करीब 7 हजार रुपये तक इजाफा हो जाएगा। इसका एक और बड़ा फायदा पेंशन पा रहे कर्मचारियों को भी होगा।
जानिए क्यों लिया गया फैसला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के महंगाई भत्ते को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी किया गया था। यह । जुलाई से लागू भी हो गया है। हालांकि 5वें और 6वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन पाने वाले अभी भी इसका इंतजार कर रहे थे। लेकिन केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को 2 भागों में बांट दिया है। इनमें से एक ने 50 फीसदी डीए मर्जर का लाभ नहीं लिया है। दूसरी वो हैं जिनका जिन्हें बढ़े डीए का लाभ मिला है।