उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News : दिल्ली के डॉक्टर के साथ बड़े साइबर स्कैम का मामला सामने आया है। साइबर जालसाजों ने दिल्ली (Delhi) के एक डॉक्टर को बड़ी ही चालाकी के साथ पांच लाख रुपये का चूना लगा दिया। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि यह ठगी उन्हें 113 रुपये रिफंड के चक्कर में हुई है। डॉक्टर का नाम प्रदीप चौधरी है और वह दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने ने इस डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) की सूचना पुलिस को दी है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..कोचिंग सेंटर्स को लेकर नई गाइडलाइन आ गई
ये भी पढ़ेंः Lucknow:ACP श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को कुचलने वाले अरेस्ट
दरअसल, डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक काम के चलते गुरुग्राम के लिए एक कैब बुक की। इस ट्रैवल का चार्ज पहले 205 रुपये नजर आ रहा था, लेकिन सफर खत्म होने के बाद उनसे 318 रुपये का चार्ज लिया गया। डॉक्टर ने 113 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लेने पर ड्राइवर से पूछा कि ये ज्यादा चार्ज क्यों लिया गया है। इसके बाद कैब ड्राइवर ने डॉक्टर को बताया कि वह चाहें तो कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को कॉल करके रिफंड के लिए कह सकते हैं।
इंटरनेट पर फटाफटा सर्च किया नंबर
इसके बाद डॉक्टर प्रदीप चौधरी ने इंटरनेट पर तुरंत सर्च करके कैब कंपनी के कस्टमर केयर नंबर को सर्च किया। वहां उन्हें एक नंबर मिला, जिसपर उन्होंने खुद कॉल किया। इसके बाद एक ने कॉल उठाया, उसने खुद को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव (Customer Care Executive) बताया।
इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने पूछा कि सर मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं। इसके बाद डॉक्टर ने पूरा वाक्या बताया और कहा कि उन्हें रिफंड चाहिए. इसके बाद डॉक्टर की कॉल किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी गई, जिसने खुद को राकेश मिश्रा बताया।
डॉक्टर के फोन में इंस्टॉल कराया ऐप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुपचाप डॉक्टर के स्मार्टफोन में एक रिमोट सेंससिंग ऐप इंस्टॉल कर दिया। इस दौरान डॉक्टर को अपना वॉलेट ओपेन करने को कहा। इसके बाद रिफंड अमाउंट एंटर करें। स्कैमर्स ने डॉक्टर को अपने फोन नंबर के पहले छह नंबर एंटर करके वॉलेट से ही सेंड करने को कहा। जब डॉक्टर ने इस प्रोसेस के बारे में पूछा तो स्कैमर्स ने उसे वेरिफिकेशन प्रोसेस बताया।
इसके बाद स्कैमर्स ने जैसा कहा डॉक्टर ने वैसा करते गए। इतना ही डॉक्टर ने स्कैमर्स को OTP तक शेयर कर दिया। फिर अकाउंट से कुल 4 ट्रांजैक्शन हुई और 4.9 लाख रुपये अकाउंट से डेबिट हो गए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।