नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Tips To Change Water Heater: जैसे घर में रखे हुए अप्लायंस खराब हो जाते हैं उसी तरह ठीक गीजर भी एक समय के बाद खराब हो जाता है। वहीं अगर आप ठंडे पानी में नहाना नहीं चाहते हैं तो आपको गीजर को खराब हो जाने से पहले एक बार चेक जरूर कर लेना चाहिए। क्योंकि अगर आप रुक जाते हैं तो लीक्स और सीपेज जैसी समस्याएं आ सकती हैं।
ऐसे में आज हम उन साइन के बारे में जानेंगे जिनसे ये पता चलेगा की अब आपको ओल्ड गीजर चेंज करके न्यू मॉडल को लेने की जरूरत है।
गीजर और वाटर हीटर की जरूरत भारत में ठंड के समय में पड़ती है। क्योंकि ठंड में लोग नहाने के लिए और बर्तन या कपड़े धोने के लिए गर्म पानी का यूज ही करते हैं। लेकिन इन्हें भी सर्विसिंग की नीड होती है क्योंकि यदि नहीं बदला जाए तो ये दिक्कतों को खड़ी कर सकता है। ऐसे में इन साइन को जरूर जानें।
गीजर की कितनी होती है उम्र
गीजर की उम्र जितनी ज्यादा होती है, उसके खराब होने की आशंका भी बढ़ जाती है। यदि आपका वाटर हीटर 10 से 12 साल पुराना है और रोज इस्तेमाल होता है तो ये वैसे भी अपनी उम्र पूरी कर सकता है। ऐसे में मान लें कि इसे बदलने का वक्त आ चुका है।
यह भी पढ़ें: नवंबर में बनाएं MP घूमने का प्लान..IRCTC दे रहा है बेस्ट ऑफर
टैंक का लीक करना
आपको हॉट वाटर टैंक से लीकज आमतौर पर इंटरनल प्रोब्लम के कारण होते हैं। यदि आपका वाटर हीटर से लीक दिखाई दें तो तुरंत प्लंबर को कॉल करें। लेकिन अपने वाटर हीटर को बदलने से पहले सुनिश्चित करें कि फिटिंग या टैंक के कनेक्शन से कोई और रिसाव तो नहीं हो रहा है। अगर लीकेज बड़ा और डेमेजिंग है तो मान लें आपके गीजर को बदलने का समय आ गया है।
पानी में रस्ट दिखाई देने लगे
अपने वाटर हीटर में जंग के लिए जरूर करें। टेंपरेचर प्रेशर वाल्व और इनलेट आउटलेट कनेक्शन के आसपास के एरिया को देखें। अगर आपको पानी में रस्ट दिखाई देने लगे तो इसका मतलब है कि टैंक के अंदर रस्ट मौजूद है। जंक के साथ सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है कि एक बार ये चालू हो जाए तो रिवर्स करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। कि रस्ट पानी में आया है कि रस्ट से टैंक डैमेज हुआ है। इसलिए ये पानी में लीक हो रहा है।
यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट में दी SUV, चपरासी को भी मिली कार
ठंडा पानी आने लगे
यदि आपके वाटर हीटर से पहले की कंपेयर में कम ठंडा पानी या ज्यादा ठंडा पानी आने लगे तो ये साफतौर पर समझ लें कि वाटर हीटर का हीटिंग एलिमेंट पूरी तरह से डैमेज हो चुका है। ऐसा सेडिमेंट बिल्ड अप या उम्र की वजह से हो सकता है।