ग्रेटर नोएडा में फिर लिफ्ट हादसा, इस सोसाइटी में 14 मिनट तक फंसे रहे बुजुर्ग

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसा अब आम बात हो गई है। हर दिन कोइ न कोइ मामला लिफ्ट हादसा (Lift Accident) का जरूर सामने आ जाता है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट के ग्रीन आर्च सोसाइटी (Green Arch Society) का है। जहां एक लिफ्ट 15 मिनट तक अटकी रही और उसके बाद बुजुर्ग समेत तीन लोगों को उसमें से रेस्क्यू कर निकाल गया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के 5 लाख लोगों की ज़िंदगी पर संकट..लोग परेशान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida के लोगों के लिए गुड न्यूज़..पढ़िए पूरी ख़बर
सबसे बड़ी बात रही कि लिफ्ट में लगे इंटरकॉम से बार-बार फोन किया गया लेकिन फोन खराब होने की वजह से किसी ने कॉल अटेंड नहीं किया। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरीके के कई मामले सामने आते रहे हैं। इसीलिए पूरे उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट बनाने की मांग की जा रही है। प्राप्त सूचना के मुताबिक ग्रेनों वेस्ट की ग्रीन आर्च सोसाइटी में एक लिफ्ट अटकने से 15 मिनट तक एक बुजुर्ग सहित 3 लोग लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट में लगे इमरजेंसी और अलार्म बटन ने काम नही किया। सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि लिफ्ट में लगे इंटरकॉम से कई बार कॉल करने के बाद मेंटेनेंस स्टाफ ने फोन नहीं उठाया।

यह घटना सोसायटी के ज़िनिया टावर की लिफ्ट में हुई है। लिफ्ट में फंसे बुजुर्ग के बेटे ने मेल कर सोसाइटी के मेटनेंस को इसकी शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी ने भी लिफ्ट अलार्म का जवाब नहीं दिया और मेन गेट से किसी ने भी कॉल अटेंड नहीं किया। उनका आरोप है कि जब टावर के गार्ड से पूछा गया तो उसने बताया की इंटरकॉम ठीक से काम नहीं कर रहा है और इस समस्या के बारे में पहले ही मेंटेनेंस टीम की बताया गया है। साथ ही सोसाइटी के मेन गेट पर भी मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी कॉल करने पर फोन नहीं उठाया। जिसके बाद लिफ्ट में फंसे बुजुर्ग विजय गोयल ने टावर के ही एक दूसरे व्यक्ति को कॉल किया तब लिफ्ट से सभी को रेस्क्यू किया गया।
उन्होंने बताया कि लिफ्ट पहली मंजिल और ग्राउंड फ्लोर के बीच में खुल गई और लिफ्ट में सवार सभी लोग वहां बाहर आए।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi