नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Cheap Furniture Market: दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में अधिकतर लोग घर के लिए कोई न कोई नए फर्नीचर को खरीद ही लेते हैं। लेकिन कई बार ऑनलाइन फर्नीचर ब्रांड के प्राइस सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको दिल्ली सहित अन्य जगहों की फर्नीचर मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आपको बेहद कम दाम में फर्नीचर मिल जाएगा।
कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट
यदि आप दिल्ली निवासी हैं या दिल्ली में रहते हैं तो आप कीर्ति नगर से फर्नीचर खरीद सकते हैं। कीर्ति नगर दिल्ली का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है। यहां पर आपको फर्नीचर की दो हजार से भी ज्यादा दुकानें मिल जाएंगी। यहां पर आप डिजाइनर बेड, स्टडी टेबल, चेयर, सोफे आदि चीजों कि तरह तरह कि वैरायटी को पाएंगे। यहां पर आपको बेहद कम दाम में फर्नीचर मिल जायेंगे, जो कि मार्केट से लगभग 30- 40 फीसदी रेट तक कम हैं।
Pic: Social Media
दिल्ली की पंचकुलिया मार्केट
दिल्ली में स्थित पंचकुलिया मार्केट फर्नीचर का एक होलसेल बाजार है। यहां पर आपको अपने घर के लिए ड्रेसिंग टेबल, बेड, सोफा, टेबल सहित अन्य चीजों को खरीद सकते हैं। इस मार्केट में करीब 1 हजार से भी ज्यादा फर्नीचर की शॉप हैं। यहां पर फर्नीचर की मैन्युफैक्चरिंग भी ज्यादा होती है, जिस वजह से ये फर्नीचर शोरूम की तुलना में तकरीबन आधे दाम में मिल जाते हैं। यहां पर आप अपने अनुसार ऑर्डर देकर भी फर्नीचर को बनवा सकते हैं।
गुड़गांव का बंजारा मार्केट
गुरुग्राम के लोग फर्नीचर के लिए बंजारा मार्केट तो जाते ही जाते हैं। यहां पर घर के जरूरत में आने वाले सभी फर्नीचर कम कीमत पर मिल जाते हैं। दरअसल गुरुग्राम एक कॉस्ट्ली सिटी है,लेकिन यहां पर आप सस्ते में फर्नीचर परचेज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें; SBI में है अकाउंट तो आपके लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए
पुणे का बाजीराव मार्केट
पुणे की बाजीराव मार्केट आस पास के अन्य शहरों में भी काफी ज्यादा फेमस है। यहां पर कमरों के लिए डिजाइनर बेड, स्माल सोफे, पढ़ने के लिए चेयर – टेबल कम दाम में आसानी से मिल जाएंगे। यहां पर आपको शोरूम की तुलना से 40 प्रतिशत तक कम दाम में मिल जाएगा।
मुंबई का चोर बाजार
मुंबई की चोर बाजार पूरे विश्व में फेमस है। मुंबई का ये चोर मार्केट करीब 150 साल पुराना है। मुंबई का ये चोर मार्केट करीब 150 वर्ष पुराना है। यहां आपकी जरूरत की फर्नीचर बेहद की कम रेट में मिल जाएगी।