‘भारत24’ के कंसल्टिंग एडिटर का इस्तीफा

TV
Spread the love

नैशनल न्यूज़ चैनल भारत24(Bharat 24) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। चैनल में बतौर कंसल्टिंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा ने चैनल को अलविदा कह दिया है। वह चैनल के साथ लॉन्चिंग से जुड़े हुए थे।

बता दें कि संदीप मिश्रा का नाम भी डॉ. जगदीश चंद्रा के सबसे विश्वसनीय लोगों में से माना जाता है। संदीप मिश्रा ने अपनी नई पारी की शुरुआत ‘सच बेधड़क’ न्यूज चैनल के साथ की है। उन्हें यहां पॉलिटिकल एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है।

‘सच बेधड़क’ चैनल इस समय राजस्थान में लोकप्रिय चैनल है, इसका एक हिंदी समाचार पत्र भी प्रकाशित होता है। खबरों की दुनिया में सोर्स बनाने और स्थानीय स्तर पर पत्रकारों की बड़ी टीम बनाने में इन्हें महारत हासिल है और वह ‘भारत24’ की तरह यहां भी नई टीम का गठन करेंगे। यहां उन पर चैनल को भारत के गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी है।

‘भारत24’ में संदीप मिश्रा ‘राज काज की बातें’ शो को होस्ट करते थे और इसी तर्ज पर वह ‘सच बेधड़क’ के लिए पॉलिटिकल शो ‘जनतंत्र’ को होस्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि शो में राजनिति से जुड़ी हर वो जानकारी होगी, जो किसी के पास नहीं होती है।

यूपी के इटावा के रहने वाले संदीप मिश्रा ने पत्रकारिता की शुरुआत राजस्थान से की थी । उन्हें पत्रकारिता जगत में 20 सालों से ज्यादा का अनुभव है। मिश्रा 2004 में रिपोर्टर के तौर पर ‘राजस्थान पत्रिका’ से जुड़े और प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों से होते हुए 2010 में सीनियर रिपोर्टर के तौर पर ‘ईटीवी’ में शामिल हुए थे। ईटीवी में करीब 8 वर्ष की लंबी पारी संदीप मिश्रा ने खेली, बाद में जी मीडिया में ‘जी हिन्दुस्तान’ की लॉन्चिंग और ‘जी राजस्थान’ को नं. 1 पहुंचाने में इनकी खासी भूमिका रही।

खबरीमीडिया की तरह से संदीप मिश्रा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई।

READ: : Sandeep Mishra-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism