राहुल मिश्रा, लखनऊ
जब ज़माना artificial intelligence का हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने गुरुवार को ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023’ के दौरान ग्रुप के पांच नए AI एंकर्स लॉन्च किए। ये AI एंकर्स मराठी, हिंदी, भोजपुरी, बंगाली और अंग्रेजी भाषा में नियमित खबरों की अपडेट देंगी।
ये भी पढ़ें: NDTV इंडिया से बड़ा विकेट गिरा..सीनियर मैनेजिंग एडिटर का इस्तीफा
बता दें कि इन AI एंकर्स में से मराठी खबरों की पेशकश साइली (Saili) करेंगी, जबकि हिंदी की खबरों को ऐश्वर्या, भोजपुरी खबरों की पेशकश नैना, बंगाली खबरों की पेशकश ऐना करेंगी, तो वहीं अंग्रेजी भाषा की खबरें मेल एंकर जय पेश करेंगे।
एआई एंकर लॉन्च करते हुए, कल्ली पुरी ने कहा कि इस साल मार्च में, इंडिया टुडे ग्रुप ने अपनी पहली एआई एंकर सना को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। सना ने तब से लेकर अब तक विभिन्न शैलियों, भाषाओं और प्लेटफार्मों पर 200 घंटे के कार्यक्रम सफलतापूर्वक किए हैं।
इंडिया टुडे ग्रुप की समाचार प्रसार प्रणाली में AI एंकर्स का एकीकरण मीडिया इंडस्ट्री में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। AI एंकर्स को नियोजित करके, समूह का लक्ष्य न्यूज डिस्ट्रीब्यूशन को सुव्यवस्थित करना, दक्षता बढ़ाना और कई भाषाओं में अपडेट खबरों को अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचाना है।
AI का प्रयोग न केवल तेजी से समाचार अपडेट को सक्षम बनाता है, बल्कि नियमित न्यूज रिपोर्टिंग में मानवीय हस्तक्षेप को भी कम करता है।