कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे है 19वें एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत के हाथ 2 गोल्ड लगे हैं। भारत की तरफ से पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल के टीम इवेंट में दिव्यांश सिंह पवार, रुद्रांकश पाटिल और एश्वर्य तोमर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। एयर राइफल टीम इवेंट में भारतीय तिकड़ी ने रिकॉर्ड 1893.7 पॉइंट स्कोर किए। इस इवेंट में साउथ कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर क्रिकेट का गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: Team India के करोड़पति क्रिकेटर..सूर्य कुमार की कमाई जानते हैं?
इसके अलावा भारत के नाम दूसरे दिन एक और मेडल हाथ लगा जो रोइंग में आया है। मेंस 4 फाइनल में जसविंदर, भीम, पुनित और आशीष ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
ये भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: जीतने वाली टीम होगी मालामाल
गौरतलब है कि भारत ने पहले दिन कुल 5 मेडल अपने नाम किये जिसमें से 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल थे पहले दिन शूटर्स ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज देश को दिलाया था वहीं रोइंग में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मिला।
इसके अतिरिक्त भारत को निशानेबाजी,बॉक्सिंग, रोइंग, टेनिस, तैराकी समेत कई इवेंट में भारतीय एथलीट से मेडल की उम्मीद है।
READ: Asian Games-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket