Cricket World Cup 2023: जीतने वाली टीम होगी मालामाल

Trending क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्वकप क्रिके के लिए आईसीसी(ICC) ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने विश्वकप के लिए कुल 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा है।

ये भी पढ़ें: मिनटों में गंदा सोफा करें ड्राई क्लीन..वो भी बिना खर्च के..

विश्वकप जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के रूप में 33.17 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे तो वही फाइनल में हारने वाली टीम को 16.59 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ेगा। यही नहीं सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों ही टीमों को 6.63 करोड़ रुपये यानी की 8 लाख डॉलर और नॉटआउट से बाहर रहने वाली 6 टीमों को 82 लाख रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच जीतने पर टीम को 33.17 लाख रुपये (40,000 अमेरिकी डॉलर) देने की घोसणा की है।

ये भी पढ़ें: Health Tips: फिट रहने के लिए आज से ही शुरू कर दें ये काम

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रही 13वें वनडे विश्वकप में कुल 10 टीमें भाग ले रही है जिसमे मेजबान भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम शामिल है और 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाने है फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket