सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट राजीव मिश्रा की नई पारी

TV
Spread the love

ज्योति शिंदे के साथ राहुल मिश्रा, ख़बरीमीडिया

इंडिया न्यूज़(India News) में 13 साल बतौर स्पोर्ट्स एडिटर(Sports Editor) अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट राजीव मिश्रा(Rajeev Mishra) ने नई पारी की शुरुआत की है। राजीव क्रिकेट की दुनिया में तेज़ी से उभर रही वेबसाइट और मोबाइल ऐप ‘क्रिकेट ज्ञान’ से बतौर एडिटर-इन-चीफ(Editor-In-chief) जुड़ गए हैं।

राजीव ने IVM podcast के लिए चर्चित खेलनीति शो का संचालन भी लंबे समय तक किया । खुद क्रिकेटर होने की वजह से राजीव क्रिकेट की अच्छी समझ रखते हैं साथ ही उनका खेल की खबरों को दर्शकों के सामने रखने का तरीक़ा अलग रहता है। राजीव देश के उन गिने चुने टीवी के खेल पत्रकारों में होती है जो कई वर्ल्ड कप और आईसीसी टूर्नामेंट कवर कर चुके हैं और कई देशों में क्रिकेट कवरेज करने का अपार अनुभव है.

क्रिकेट ज्ञान के बारे में बात करते हुए राजीव ने बताया कि ये अलग तरीक़े का चैलेंज है जहां आपको आज की जनरेशन के हिसाब से शो बनाना है और खबरो के साथ चलना है.

राजीव ने बातचीत में यह भी बताया हम एक युवा टीम के साथ एक ऐसा बुके ले कर दर्शकों के सामने आएँगे जहां क्रिकेट देखने वाले खेलने वाले और सीखने वाले सब के लिए कुछ ना कुछ होगा .. वर्ल्ड कप से हम नए तेवर तैयारी नए तेवर फ़्लेवर के साथ क्रिकेट ज्ञान दर्शकों के सामने आने की तैयार है.

ख़बरीमीडिया की तरफ से राजीव मिश्रा को नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ : Rajeev Mishra-Latest Media jobs-jobs in media-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,