शमशेर सिंह के चैनल India Daily Live के दर्शकों के लिए 2 गुड न्यूज़

TV
Spread the love

ज्योति शिंदे के साथ राहुल मिश्रा, ख़बरीमीडिया

नैशनल हिंदी न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) के दर्शकों के लिए 2 अच्छी ख़बरें हैं। पहली तो ये कि ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) ने 10.62 करोड़ रुपये में डीटीएच प्लेटफॉर्म ‘डीडी फ्रीडिश’ (DD FreeDish) पर एक स्लॉट हासिल कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, आज हुई स्लॉट की नीलामी में यह चैनल एकमात्र भागीदार था। बता दें कि ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) ने नौ सितंबर 2023 से 31 मार्च 2024 के लिए ‘डीडी फ्रीडिश’ के खाली पड़े MPEG-2 स्लॉट के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

ये स्लॉट 12 सितंबर 2023 को अस्थायी रूप से आयोजित होने वाली 72वीं ऑनलाइन ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किए जाने थे। बकेट सी के अंतर्गत आने वाले न्यूज व करंट अफेयर्स (हिंदी) चैनल्स के लिए आरक्षित मूल्य 10.57 करोड़ रुपये रखा गया था।

और दूसरी ये कि एडिटर इन चीफ‌ शमशेर सिंह के नेतृत्व में चैनल ने एक नया ग्राउंड पॉलिटिकल शो लॉन्च किया है जिसका नाम है “24 का चौकीदार”

यह पॉलिटिकल शो 2024 के आम चुनाव से पहले नेताओं के साथ-साथ जनता की नब्ज़ टटोलने का काम शुरू कर चुका है। इस शो के जरिए देश भर के मतदाताओं की नब्ज़ भापने काम सीनियर एंकर घनश्याम उपाध्याय कर रहे हैं..

घनश्याम उपाध्याय का ये शो “24 का चौकीदार” मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों से शुरू हो चुका है। यह अपने आप में टीवी इंडस्ट्री का एक नया शो है जिसमें पॉलिटिकल लोगों के अलावा आम लोगों को तरजीह दी जा रही है।
ख़बरी मीडिया की तरफ से इंडिया डेली लाइव..शमशेर सिंह और घनश्याम उपाध्याय को ढेर सारी शुभकामनाएं।

Read:- Shamsher Singh, India Daily Live-Editor-in-chief-Senior Journalist-Ghanshayam Upadhayay-Senior Anchor-khabrimedia-Latest Media News-Latest Breaking News