Greater Noida West:इन दो सोसायटी में बनेंगे 2 नए थाने!

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पहल शुरू कर दी है। यहां जल्द ही 2 नए थाने बहुत ही जल्द बनाये जाएंगे। जिसके लिए गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी भेज दी है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने शासन को गौर सिटी थाना(Gaur City) और चेरी काउंटी(Cheery County) थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा है।

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: चंद्रयान3 की लागत 615 करोड़ और कमाई 30 हजार करोड़

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब 5 लाख आबादी रहती है, लेकिन इन 5 लाख लोगों के लिए केवल एक कोतवाली सिर्फ बिसरख है और वहां जनवरी से अभी तक 700 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं जिसकी वजह से जांच अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए कमिश्नर ने ये प्रस्ताव लखनऊ भेजा है।

ये भी पढ़ें: नोएडा में कबड्डी खिलाड़ी की तालाब में डूबकर मौत

5 अगस्त को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भेजी गई है जिसमे 2 नए थाने बनाने की मंजूरी मांगी गई है ।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर दोनों नए थाने बन जाते हैं तो आम जनता को काफी राहत मिलेगी क्योंकि उन्हें अपनी रिपोर्ट देने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ती थी जिसकी वजह से सही कार्रवाई नहीं हो पाती थी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi