नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Cyber Crime: नोएडा में एक बड़ी ठगी का पर्दाफ़ाश हुआ है। वो भी एक-दो नहीं बल्कि 350 लोगों के साथ। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 में चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने छापा मारकर गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: मैज़िक पेन रखने वाले इस ठग को पहचानिए
छानबीन में फर्जी कॉल सेंटर से कर्ज दिलाने के नाम पर साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों से ठगी की बात निकलकर सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 डेस्कटॉप , 20 मोबाइल, तीन कारें और 36 डाटा सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। आरोपियों के तीन बैंक अकाउंट में जमा 14.64 लाख रुपए फ्रीज करवा दिए गए हैं
ये भी पढ़ें: Noida: OLX पर प्रोडक्ट खरीदने के नाम पर 65 हजार की ठगी
गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान ग्रेटर नोएडा निवासी विपिन कुमार, गाजियाबाद निवासी हिमांशु शर्मा , काशगंज निवासी पंकज कुमार , एटा निवासी अवनीश कुमार, दिल्ली निवासी अभिषेक और अलीगढ़ निवासी पुनीत गौतम के रूप में हुई है।
कोतवाली सेक्टर 63 की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रविवार को सेक्टर 63 की एक बिल्डिंग में दबिश दी। वहीं, पर फाइनेंस हब ग्रुप के नाम से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था। नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि लोन दिलवाकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना विपिन ही है।
पूरे मामले पर खबरीमीडिया ने जब साइबर एक्सपर्ट डॉक्टर आलोक से बात की तो उन्होंने बताया कि आजकल लोग कम ब्याज दर पर कर्ज लेने की लालच में अपनी मेहनत की कमाई चंद मिनटों में गवा रहे हैं l कभी भी इस तरह के कॉल आने पर हम बिना सोचे समझें सामने वाले को डिटेल्स शेयर कर देते हैं। ताकि कम इंटरेस्ट पर लोन मिल जाए। इसी का फायदा उठाकर अपराधी हमारे बैंक खाते से पैसा निकालने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसे में कभी भी इस तरह के साइबर फ्रॉड के चक्कर से बचें और लोन हमेशा नामी बैंक से ही लेंl अपनी जानकारी फोन पर किसी के साथ साझा ना करें l क्योंकि आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।
अगर आप भी किसी तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो आप अपनी जानकारी हमें 8447209216 पर शेयर कर सकते हैं। आपकी ख़बर ख़बरीमीडिया पर प्रकाशित की जाएगी।