उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Cm Yogi Adityanath News: भगवान राम की नगरी में बन रहे भव्य राम मंदिर के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर चल रही है। अयोध्या में बन रहे इस मंदिर में जनवरी महीने में भगवान रामलला विराजमान होगें। जिसके बाद श्रद्धालु अपने अराध्य के दर्शन के लिए आ सकेंगे। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः टमाटर पर सवाल..सुधीर चौधरी पर भड़क गईं स्मृति ईरानी
ये भी पढ़ेंः Ayodhya: राम मंदिर की सबसे नई तस्वीर देखिए
इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर पूरी नजर रखे हुए है। सीएम योगी ने इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में सीएम ने निर्देश दिए की मंदिर के लोकार्पण से पहले पूरी अयोध्या को सजाया जाएगा।
दुलहन की तरह सजाया जाएगा अवधपुरी को
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण से पहले अवधपुरी को सजाने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अयोध्या में चल रही अवस्थापना विकास सम्बन्धी परियोजनाओं की जानकारी ली और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के सुरक्षा प्रबन्धन की कार्ययोजना के सम्बन्ध में बात चीत करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
पूरी दुनिया की नजर अयोध्या पर
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पूरी दुनिया की नजरें अयोध्या पर हैं। हर सनातनी अयोध्या आने को आतुर है। राम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण से पूर्व अवधपुरी को सजाया जाएगा। मठ-मंदिरों की रंगाई-पुताई कराई जाएगी। पूरे शहर में एक समान थीम पर फसाड लाइटिंग कराई जाएगी। नगर की गलियों-भीतरी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। नगर में कहीं भी जलभराव न हो और नालियां ढकी हुई हों यह सुनिश्चित किया जाएगा।
इसको लेकर सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में वहां के मूल निवासियों के लगभग 100 गुना अधिक संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचेगें। ऐसे में नगर विकास विभाग स्वच्छता के लिए विशेष प्रबंध करे और अतिरिक्त स्वच्छता कर्मियों की तैनाती की जाए। साथ ही जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और राम पथ के निर्माण कार्यां के साथ-साथ बहुउद्देशीय पार्किंग स्थल एवं दुकानों के निर्माण कार्य जल्द पूरे किये जाएं।
सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की लेकर भी चर्चा किए। और कहा कि मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए। अगले एक महीने में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की उपस्थिति अयोध्या में सुनिश्चित की जाए। अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण अगले साल जनवरी में होना है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi