राहुल मिश्रा, लखनऊ
टाइम्स ग्रुप(Times Group) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। एक प्रमुख मीडिया वेबसाइट में छपी ख़बर के मुताबिक यहां 200 से ज्यादा Employees को पिंक स्लिप(Pink Slip) थमाई गई है। इस गुलाबी पर्ची का मतलब ही यही है कि आपकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों की छंटनी की गई है, वे सभी बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीबीसीएल) की डिजिटल इकाई टाइम्स इंटरनेट के साथ जुड़े हुए थे, जोकि विनीत जैन नेतृत्व में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाइम्स ऑफ इंडिया की गुजराती वेबसाइट iamgujarat.com से भी एक साथ 7 लोगों को निकाला गया है। जो लोग वीडियो स्टोरी कर रहे थे बस उन्हें ही रखा गया है। अचानक 12 बजे ऑफिस बुलाया गया और छंटनी कर दी गयी। ये लोग टाइम्स इंटरनेट के अंतर्गत आते हैं। आई एम गुजरात डॉट कॉम का आफ़िस अहमदाबाद में उसी बिल्डिंग में है जहां से टाइम्स ऑफ़ इंडिया निकलता है।
सूत्रों ने बताया कि लगभग 100 लोगों को पहले ही जानें के आदेश दे दिए गए हैं, जबकि अन्य 100 को जल्द ही छोड़ने के लिए कहा जाएगा। ये सभी एम्प्लॉयीज अलग-अलग रैंक व विभिन्न डिपार्टमेंट्स का हिस्सा हैं।