उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida-Greater की लाइफलाइन कहे जाने वाले पर्थला फ्लाईओवर पर कल दोपहर जबरदस्त जाम लगा था। एक परिवार शव फ्लाईओवर पर रखकर प्रदर्शन कर रहा था। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने कुछ देर में पीड़ित परिवार को समझाकर जाम हटवा दिया लेकिन लोगों को ये बात पता नहीं लगी कि आख़िर युवक की मौत हुई कैसे
क्या है पूरा मामला ?
मामला नोएडा के सेक्टर-113 में मौजूद पर्थला खंजरपुर गांव का है। जहां नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए 5 मंजिला मकान में दरार आ गई थी। जिसे देखकर पड़ोसी भी दहशत में आ गए। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मृतक राजाराम के शव को पर्थला सिग्नेचर ब्रिज पर रखकर स्वजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर जाम लगा दिया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील हाइनिस के 1300 परिवार पर संकट!
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: AOA की शर्मनाक़ हरकत!,पूरा वीडियो देखिएगा
इसकी सूचना मिलते ही एडिशनल डीसीपी सहित अन्य आला अधिकारी और पुलिसबल मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया कर ग्रामीणों को वापस भेजा। इस दौरान करीब 35 मिनट तक जाम लगा रहा।
गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाया जाम
ग्रामीणों का आरोप है कि पर्थला में आरोपी सतीश अपना मकान बना रहे हैं। उन्होंने चार मंजिला का मकान बनाया है उसके बाद सतीश अब पांचवीं मंजिल बना रहे हैं। इस वजह से आसपास के करीब तीन से चार मकानों में दरार आ गयी है। राजा राम का मकान सतीश के मकान के बगल में ही है। आस पास के लोगों ने बताया कि उनके मकान में भी दरार है। उन्होंने सतीश से कई बार मकान का निर्माण बंद करने की गुज़ारिश की थी। इस बात को लेकर वे पर्थला चौकी भी गए।
साथ ही प्राधिकरण में भी उन्होंने शिकायत दी। जिसके बाद प्राधिकरण की ओर से काम रुकवाने के लिए आर्डर भी दिया गया, लेकिन काम को नहीं रोका गया। ऐसे में अपना मकान गिरता देख राजाराम डर गए और उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मांग की चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जाए।