उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में स्थित फ्लोरा हेरिटेज हाउसिंग सोसाइटी( flora heritage society) की है। जहां पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आगे पता चला कि जिन पर अटैक किया गया था वो ACP थे। विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है। इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें निवासियों और पुलिस के बीच नोकझोंक होती हुई दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में ‘मौत’ की बारिश..दरकते पहाड़..सिसकती रूह
ये भी पढ़ेः Noida में भूकंप..मेरठ में भी हिली धरती..दहशत में लोग
घटना रात 10.30 बजे फ्लोरा हेरिटेज सोसायटी में हुई, जो बिसरख पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में है। जांचकर्ताओं के अनुसार, पार्किंग विवाद इसलिए हुआ क्योंकि एसीपी ने घर पर गेस्ट बुलाया था। जिसने गलती से सोसायटी की पार्किंग में किसी और की जगह पर अपनी कार पार्क कर दी थी। जब एसीपी अपने मेहमान को छोड़ने के लिए नीचे गए, तो जिस पार्किंग में मेहमान ने अपनी कार पार्क की थी, वहां के निवासियों ने अधिकारी के साथ बहस करने लगे, बहस जल्दी ही हिंसा का रूप ले ली और दो लोगों ने अधिकारी पर हेलमेट से हमला कर दिया।
पुलिस का बयान
पुलिस के मुताबिक भीड़ ने इकट्ठा होकर हाथापाई की। जिसके आरोप में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। कुछ अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है।