टीवी मीडिया से बड़ी ख़बर आ रही है। एंकर सिमरन सिंह(Simran Singh) ने बतौर Consulting एंकर एनडीटीवी इंडिया(NDTV INDIA) ज्वाइन कर लिया है। सिमरन सिंह को एनडीटीवी में आउटपुट एडिटर की भी जिम्मेदारी दी गई है। सिमरन सिंह ने अपनी जिम्मेदारी संभाल भी ली है।
पहले B.Com फिर Sam Higginbottom University of Agriculture, Technology and Sciences प्रयागराज से BJMC की डिग्री लेने के बाद सिमरन सिंह ने 2016 में सिमरन ने प्रयागराज के एक वेब चैनल से मीडिया करियर की शुरुआत की। उसके बाद मीडिया दरबार नाम के यूट्यूब चैनल से सिमरने के एंकरिंग की शुरुआत हुई।
2019 में सिमरन ने बतौर एंकर सहारा समय(Sahara Samay) यूपी ज्वाइन कर लिया। फिर सिमरन का ट्रांसफर नैशनल में कर दिया गया। कुछ समय के लिए सिमरन प्राइम न्यूज़(Prime News) से भी जुड़ी रहीं। 2022 में सिमरन ने इंडिया न्यूज़ चैनल के साथ नई पारी शुरु की। और अब उनका नया ठिकाना एनडीटीवी इंडिया(NDTV INDIA) हो गया है।
ख़बरीमीडिया से ख़ास बातचीत के दौरान सिमरन ने बताया कि कॉलेज के दिनों से ही महिलाओं के हक़ की आवाज़ उठाना बेहद पसंद है। हालांकि इस दौरान कई तरह की परेशानियां भी सामने आई उनके कदम नहीं डगमगाए। परिवार ने भी मेरा पूरा साथ दिया। और आज उन्हीं के आशीर्वाद से यहां तक का सफ़र तय किया है। मेरे बड़े भाई अनिल सिंह मेरे लिए बड़े Inspiration हैं।
सिमरन ने बताया कि वो नई जिम्मेदारी पाकर वो बेहद अच्छा महसूस कर रही हैं। साथ ही उन्होंने दर्शकों से अपील भी की है वो अपना प्यार बनाकर रखें ताकि वो उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाएं।
ख़बरीमीडिया की तरफ से सिमरन सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ : Anchor Simran Singh-Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism