गोपालगंज: समस्या है तो TOP जाइए..मिनटों में होगी सुनवाई

बिहार
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Gopalganj News: गोपालगंज पुलिस ने जिले में जनता को अपनी समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए नई पहल की शुरुआत की है।अपराध और कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए TOP( टाउन आउट पोस्ट) निर्माण कराया गया है। जिसका हिंदी में मतलब होता है पुलिस चौकी।

इस अभियान के तहत फिलहाल गोपालगंज में हरखुआ और मीरगंज थानाक्षेत्र के लाइन बाजार में टीओपी का निर्माण कराया गया है।टीओपी का उद्घाटन रविवार को गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया।

एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार टीओपी के तहत आम लोगों को अपने छोटे-मोटे समस्याओं को लेकर अब मीरगंज शहर स्थित थाना में या गोपालगंज शहर के नगर थाना में आने की जरूरत नहीं होगी। लोगों का मामला टीओपी में ही दर्ज किया जाएगा। और पुलिस अधिकारी वहीं ओर तुंरत मामले को हल करेंगे। इस टीओपी के प्रभारी एसआई या एएसआई रैंक के अधिकारी होंगे। इनके अलावा चार लाल टोपी धारी सिपाही यहां पर तैनात होंगे। पुलिस के द्वारा दूरदराज के इलाके में पेट्रोलिंग करने के साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर इस टीओपी का निर्माण कराया गया है।

READ: khabrimedia, Latest News Bihar- Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi