Greater Noida West के 2 स्कूलों ने तो कल कर दी छुट्टी

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के दो स्कूलों ने आजमगढ़ प्रकरण को लेकर 8 अगस्त यानी कल की छुट्टी कर दी। जिसमें मदर्स प्राइड(Mothers Pride) और सेठ जयपुरियाSeth Jaipuria)स्कूल शामिल हैं। बाकी स्कूलों के भी अपडेट मैसेज धीरे धीरे आने शुरू हो रहे हैं।

क्यों बंद रहेंगे स्कूल ?

दरअसल, ग्यारहवीं क्लास की स्टूडेंट के सुसाइड के मामले में आजमगढ़ के एक स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी के सभी स्कूल (सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड) मंगलवार को बंद रखने की अपील की गई है। बता दें कि, 17 साल की स्टूडेंट ने कथित तौर पर स्कूल की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी, जिसके बाद एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा कि मृतक स्टूडेंट के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल और शिक्षक द्वारा “लगातार उत्पीड़न” से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

बताया जा रहा है कि मामले की उचित जांच की जा रही है, कहा जा रहा है कि अगर संबंधित व्यक्ति आरोपी पाए जाते हैं, तो कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन अगर स्टूडेंट ने कोई गलत कदम उठाया है तो उसकी भी पूरी जांच होनी चाहिए.

स्कूल अधिकारियों ने कहा कि मृतक के पास से एक फोन बरामद किया गया है जो उसके माता-पिता ने दिया था. माता-पिता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं, जरा-जरा सी बात पर एफआईआर कराने की धमकी देते हैं. अगर कोई छात्र कोई गलत कदम उठाता है, तो पूरा दोष स्कूल प्रबंधन या प्रिंसिपल या शिक्षक पर आता है.

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi