नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अगर आप कानपुर से ताल्लुक रखते हैं..आप नोएडा में रहते हैं और आपका गाड़ी से कानपुर-नोएडा आना जाना है तो ये ख़बर वाकई आपके लिए है। क्योंकि अब नोएडा से लेकर के कानपुर को जोड़ने के लिए Noida – Kanpur Expresway बनाने का फ़ैसला लिया गया है। इस रोड को हापुड़ से जोड़ने के लिए 60 किलोमीटर एक लंबी कनेक्टर रोड भी बनेगी।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: युवक की कार से घसीटकर जान ले ली..देखिए वीडियो
पहले कानपुर से लेकर के हापुड़ के बीच एक्सप्रेसवे की योजना थी, लेकिन अब उसमें बदलाव भी किया गया है। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ध्यान में रख कर ये बदलाव किए जा रहे हैं। NHAI के इंजीनियरों ने शुरुआती स्तर पर डीपीआर भी तैयार कर लिया है, जिसे मंत्रालय की मंजूरी के बाद अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: युवक की कार से घसीटकर जान ले ली..देखिए वीडियो
कानपुर से लेकर के कन्नौज तक मौजूदा जीटी रोड के उपर एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा। कन्नौज के बाद ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी होगा। ये एक्सप्रेसवे अलीगढ़ के मार्ग से नोएडा तक आएगा। और ग्रेटर नोएडा के सिरसा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को एक साथ जोड़ेगा।
स्टार्टिंग में ही 6 लेन बनाने का सुझाव
सर्वे में सुझाव दिया गया है कि एक्सप्रेसवे की शुरुआत में ही 6 लेन बनाए जाएंगे, क्योंकि इसके उपर काफी सारे ट्रैफिक आते जाते रहते हैं। जीटी रोड का ट्रैफिक भी इसपर परिवर्तित होगा। जेवर एयरपोर्ट के बन जाने पर लोगों का आवागमन भी तेजी से बढ़ेगा। जिससे लोगों को फ़ायदा मिलेगा साथ ही कारोबार भी बढ़ेगा।