कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की पंचशील ग्रीन्स1(Panchsheel Greens1) सोसाइटी से है जहां डिलिवरी बॉय के साथ मार-पीट करने वाले 3 आरोपियों को बिसरख पुलिस ने धर दबोचा है। साथ ही मामले में पीड़ित की शिकायत पर बिसरख पुलिस ने मारपीट करने वाली सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर और गनमैन समेत तीनों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: पंचशील हाइनिस की बदहाल तस्वीर देख लीजिए!
आपको बता दें सोमवार को पंचशील ग्रीन्स1 सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने डिलीवरी बॉय को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया है। डिलीवरी ब्याव के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी के दौरान बीच बचाव करने वाले रेजिडेंट्स की भी आपस में मारपीट हो गई।
क्या है पूरा मामला ?
बिसरख पुलिस के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय अवधेश कुमार सोमवार की शाम को पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी में दवाई देने जा रहा था। सोसाइटी के गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोक लिया। रजिस्टर में एंट्री करने को लेकर शुरू हुए विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों ने उसपर हमला करने लगा। सुरक्षा में तैनात गनमैन अनिल कुमार, सुपरवाइजर अखिलेश यादव और सचिन ने अवधेश तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: NTPC आनंदम में कुछ तो गड़बड़ है! देखिए वीडियो
मारपीट के दौरान डिलीवरी बाय अवधेश के सिर और शरीर के कई हिस्सों में काफी गंभीर चोट आई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत के अनुसार पीड़ित अवधेश कुमार की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में तीनों आरोपी सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोसाइटी के लोग भी आपस में भिड़े
मारपीट कि इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोग दो गुटों में बंट गये और आपस में दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी। एक पक्ष ने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और एजेंसी को हटाने की मांग की, जबकि दूसरे ग्रुप ने सुरक्षाकर्मियों की कोई गलती न होने का दावा किया।