Noida के वेदवन पार्क में भीड़ कम करने का बड़ा जुगाड़ हो गया!

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

नोएडा के सेक्टर 78 में मौजूद वेदवन पार्क इन दिनों चर्चा में है। चर्चा पार्क से ज्यादा इस रूट पर लगने वाले जाम को लेकर है। दिल्ली-NCR से पार्क घूमने आने वालों की तादाद दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें वेदवन पार्क(Ved Van) का उद्घाटन कुछ दिनों पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था।

ये भी पढ़ें: नोएडा का एक पार्क, 2500 घरों की मुसीबत!

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिनों में हर दिन करीब 10 हजार लोग वेदवन देखने पहुंच रहे है वहीं वीकेंड्स पर यहां लोगों की संख्या कई गुना बढ़ जा रही है। जिससे हर दिन यहां लंबा जाम देखने को मिल रहा है। जिससे नोएडा सेक्टर 78 और इसके आसपास की सोसायटी के लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें: काश अंतरिक्ष गोल्फ़ व्यू 2 की अपील Noida अथॉरिटी 4 साल पहले सुन लेती!

वेदवन पार्क में लगने वाले भारी जाम को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने तात्कालिक जुगाड़ तलाश लिया है। इसके तहत अब वेदवन पार्क देखने आने वालों से टिकट वसूला जाएगा। अथॉरिटी को उम्मीद है कि वेदवन पार्क में टिकट लगने से शायद लोगों की भीड़ कम हो जाए।

हालांकि ये परमानेंट इलाज़ नहीं है। क्योंकि अथॉरिटी पूरे रूट पर एक सर्वे करवा रही है। साथ ही पार्किंग के लिए भी जगह की तलाश की जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो जल्द ही सेक्टर 78 और आसपास के पास सुकून की ज़िंदगी जी पाएंगे साथ ही वेदवन घूमने आने वाले भी चैन की सांस ले पाएंगे।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi