सितंबर में Noida के सारे होटल बुक..1 कमरे का किराया 70 हज़ार!

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Noida News: आप 20 से 25 सितंबर नोएडा के किसी 3 या 5 स्टार होटल में रुकने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये ख़बर जरूर पढ़ लीजिये क्योंकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उस समय होटल का किराया 70 हजार तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत देश में फैला Eye Flu..बच्चों को ऐसे बचाएं

pic-social media

दरअसल देश में पहली बार होने जा रही मोटो जीपी बाइक रेस (Moto GP Bike Race) आयोजन 22 से 24 सितंबर तक नोएडा के बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट में होने जा रहा है। जिसको देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी नोएडा आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के 12 स्कूलों को अवॉर्ड

इसी को देखते हुए यहां के होटल मालिकों ने 3 और 5 स्टार होटल के रेट में  8-10 गुना तक तक बढ़ोतरी कर दी है। मोटो जीपी बाइक रेस के टिकट का जैसे ही ऐलान हुआ करीब 40 फीसदी टिकट एक दिन में बिक गए थे जिसकी कीमत भी 1 हजार से 40 हजार तक है।

pic-social media

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जिस होटल का रेट आम दिनों में 5-10 हजार रहता है उसका रेट 20 से 25 सितंबर के बीच 40 से 70 हजार तक हो गया है। होटल के रेट बढ़ने से लोगों में काफ़ी नाराज़गी है और वो प्रशासन और होटल संचालक से रेट भी कम करने की अपील कर रहे हैं।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi