नीलम सिंह चौहान
Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश के चलते हाल बेहाल है। रविवार के दिन भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी और लगातार बादल छाए रहे थे। रोड में तालाब जितना पानी भर गया और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। जलभराव के चलते सड़कें भी जाम हो गई। इस दौरान लोगों के वाहन भी खराब हो गए, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद के Crossing रिपब्लिक की सड़क धंस गई..देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें: 41 साल बाद रौद्र रूप में यमुना..दिल्ली-NCR में अलर्ट जारी
कहां कहां जाम की स्थिति
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, बाराखंबा, हौजखास और करोलबाग समेत 4 जगहों पर सड़क पर गड्ढ़े होने की जानकारी दी गई। वहीं अजमेरी गेट, जनपथ और खान मार्केट और किशनगंज रेलवे कॉलोनी समेत आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली है, जबकि चिल्ला बॉर्डर, गीता कॉलोनी सर्विस रोड, आजाद मार्केट, निगम बोध घाट, राजधानी पार्क, अधचीनी रेड लाइट, वेस्ट विनोद नगर, जखीरा, अशोका होटल चाणक्यपुरी, कापसहेड़ा चौक, नांगलोई फ्लोईओवर, महारानी बाग बस स्टैंड, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम समेत 50 से ज्यादा सड़कों पर जलभराव देखने को मिला।
आज भी हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में सोमवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं 11 से 15 तक मौसम विभाग का मानना है कि लाइट रेन हो सकती है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में तो सारे सोमवार को सारे स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
इन एरियाज में हुई बहुत ज्यादा परेशानी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मानें तो रविवार की शाम 4:30 बजे जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार हौजखास, बाराखंभा, करोलबाग सहित 4 जगहों में रोड में गड्ढे तक हो गए हैं। बात करें वहीं खान मार्केट, अजमेरी गेट, जनपथ और किशनगंज की तो रेलवे कॉलोनी सहित आधा दर्जन जगहों में पेड़ के गिरने की सूचना मिली है।
वहीं चिल्ला बॉर्डर, गीता कॉलोनी सर्विस रोड, नगर बोध घाट, आजाद मार्केट, अधचीनी रेड लाइट, राजधानी पार्क , अशोक होटल चाणक्यपुरी, जखीरा, विनोद नगर, महारानी बाग बस स्टैंड, जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम सहित 50 से भी अधिक सड़कों में जलभराव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।