कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हो रही है। घंटों नॉनस्टॉप बारिश से सड़क पर समंदर जैसा नज़ारा दिखाई दे रहा है। जिसे देखते हुए दिल्ली और गाजियाबाद के स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वही प्रशासन ने तेज बारिश की वजह से लोगों को बेवजह घर से न निकलने की अपील की है। प्रशासन ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया हुआ है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने शहर के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इससे पहले केजरीवाल ने रविवार को सभी अधिकारियों की छुट्टी मूसलधार बारिश की वजह से रद्द कर दिया था।और आदेश दिया है कि वो शहर में हुई जलभराव को जल्द से जल्द दूर करे।
वही दिल्ली के अलावा गाजियाबाद में भी जिलाधिकारी ने सभी स्कूलो को 10 से 16 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है। भारी बारिश के चलते गाजियाबाद अभिभावक संघ ने भी ट्वीट कर स्कूलों को बंद करने की मांग की थी। इससे पहले जिलाधिकारी ने 12 से 15 तक कावड़ यात्रा की वजह से बंद किया था पर भारी बारिश की वजह से इसे 10 से 16 जुलाई तक कर दिया गया है।