बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां जहरीले सांप का बच्चा निकलने से हड़कंप मच गया। सांप बच्चों के खेलने वाली जगह पर निकला है। हालांकि सांप को बोतल में बंद करके बाहर फेंक दिया गया है। लेकिन सोसायटी में सांप के निकलने से पैरेंट्स दहशत में हैं। क्योंकि मुमकिन है आसपास सांप का जोड़ा मौजूद हो।
कुछ दिनों पहले भी जहां B-10 सोसायटी के पीछे वाले पार्क में सांप नज़र आया। जिससे आस-पास रहने वाले टावरों में हड़कंप मच गया। पार्क में बच्चे खेल रहे थे वो तो गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुचाया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक पार्क के चारों तरफ कचरा जमा होता है जिसकी वजह से आए दिन सांप निकलते रहते हैं जिससे निवासियों में दहशत है। बेसमेंट में भी कचरे का भरमार है। प्रोजेक्ट और फैसिलिटी टीम से बार बार शिकायत करने के बावजूद स्थिती में सुधार नहीं हो रहा है जिससे यहां रहने वाले निवासियों में आक्रोश है।