Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर नोएडा से आ रही है जहां एक निजी स्कूल के बाहर से दो बच्चों को किडनैप करने की कोशिश की गई। ख़बरीमीडिया को मिली Exclusive जानकारी के मुताबिक दोनों ही बच्चे नोएडा के सेक्टर 28 में मौजूद विश्व भारती पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। बच्चे की मां ने खुद Whatsgroup में इस दर्दनाक घटना को शेयर किया है।
क्या है पूरा मामला ?
बच्चों के पैरेंट्स के मुताबिक जैसे ही बच्चे विश्व भारती स्कूल के गेट पर पहुंचे दो आरोपी जो पहले से गेट के पास मौजूद थे, उन्होंने बच्चों को रोका और कहा कि आपकी मम्मी की तबीयत ठीक नहीं है। घर बुलाया है। बच्चों को उन पर शक हो गया और वो दौड़कर स्कूल के अंदर जा पहुंचे। इस घटना के बाद बच्चों के पैरेंट्स सहमे हुए हैं। वहीं ख़बरीमीडिया की टीम ने जब स्कूल से संपर्क करने की कोशिश की तो स्कूल ने कुछ देर तक तो फोन होल्ड पर रखने और सुनीता रैना मैडम से बात करवाने की बात कही। लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही फोन काट दिया गया।
ऑल नोएडा पैरेंट्स एसोसिएशन, ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम ने घटना पर हैरानी जाहिर की। अरुणाचलम का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल की है..स्कूल के गेट पर गार्ड की मौजूदगी भी जरूरी है। खासकर स्कूल जाते और स्कूल से वापस लौटते वक्त गार्ड की ये ड्यूटी है कि बच्चा या तो स्कूल बस या फिर पैरेंट्स के साथ सही सलामत घर पहुंचे।
वहीं सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी शशिभूषण साह का कहना है कि ये स्कूल की लापरवाही है। बच्चों की सुरक्षा स्कूल की जिम्मेदारी है। अगर ऐसी लापरवाही हुई तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा।